jayanti ki bagawat -by Chander Mohan
जयंती की बगावत कांग्रेस पार्टी से पूर्व मंत्री जयंती नटराजन का इस्तीफा सामान्य ‘जहाज डूब रहा और चूहे छलांग लगा रहे हैं’ वाली ही घटना नहीं है। जीके वासन, कृष्णा तीर्थ तथा जयंती नटराजन (तीनों पूर्व मंत्री) की बगावत यह सही प्रभाव दे रही है कि कांग्रेस पार्टी का जबरदस्त पतन चल रहा है पर जयंती का इस्तीफा इससे भी गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। क्या जब वह पर्यावरण मंत्री थीं तब एक संविधानोत्तर ताकत उनके निर्णय को प्रभावित कर रही थी? क्या राहुल गांधी उसी तरह सरकारी निर्णयों को प्रभावित कर रहे थे जिस तरह कभी संजय गांधी करते रहे? इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू भी अपनी किताब ‘द एक्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर’ […]