इतिहास दोहराया जा रहा है
इतिहास दोहराया जा रहा है स्वर्ण मंदिर परिसर में बनाया गया ‘यादगार शहीदां’ गुरूद्वारा जरनैल सिंह भिंडरावाला को समर्पित है। इसका निर्माण कार्य भिंडरावाला की दमदमी टकसाल को देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख अवतार सिंह मक्कड़ ने वायदा किया था कि यह केवल ब्लूस्टार आप्रेशन में मारे गए बेकसूर लोगों की यादगार होगी। उस वक्त भी सवाल उठा था कि ब्लूस्टार के 29 वर्ष के बाद ऐसी किसी यादगार की जरूरत क्यों है? बादल साहिब ने तब विधानसभा में वायदा किया था कि यह एक धार्मिक स्मारक होगा जो किसी व्यक्ति विशेष को समर्पित नहीं होगा। अवतार सिंह मक्कड़ और श्री अकालतख्त के जत्थेदार साहिब ने भी यही बात दोहराई […]