हम कैसे हैवान पैदा कर रहे हैं
हम कैसे हैवान पैदा कर रहे हैं हाल की दो बड़ी घटनाओं ने बहुत विचलित किया है। पहली घटना जालन्धर से है जहां बरुंडी से आए एक अश्वेगत छात्र को कुछ पंजाबी छात्रों ने मामूली झगड़े के बाद पीट-पीट कर अधमरा सड़क पर छोड़ दिया। वह तीन महीने से कोमा में है। न पंजाब सरकार और न ही प्राईवेट यूनिवर्सिटी जहां वह पढ़ रहा था ने ही उसकी सुध ली। 21 अप्रैल की यह घटना है। उसके पिता ने आखिर में मीडिया में 5 जुलाई को इस घटना को उठाया तो 78 दिन के बाद सरकार हरकत में आई। तब उसकी सहायता के लिए 5 लाख रुपए दिए गए और तब गंभीरता से दोषियों को पकड़ना शुरू किया गया। हमलावरों […]