मिस्र में धुंधला सवेरा
मिस्र में धुंधला सवेरा कट्टरवादी इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड के मुहम्मद मुर्सी मिस्र में हुए पहले आजाद चुनाव में राष्ट्रपति बने हैं। उनसे पहले राष्ट्रपति हुसनी मुबारिक 30 वर्ष सेना की मदद से सत्ता में रहे थे और काहिरा के तहरीर चौक में शुरू हुए जन आंदोलन के बाद उन्हें हटाया गया था। सवाल यह है कि मुर्सी को सेना आजाद तरीके से सरकार चलाने भी देगी? मुर्सी का कहना है कि वह सेना द्वारा भंग संसद को बहाल करने तथा राजनीतिक बंदियों को रिहा करवाने का प्रयास करेंगे। इसी से पता चलता है कि नए राष्ट्रपति के पास पूरी ताकत नहीं हैं और वह फूंक-फूंक कर कदम उठाने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने अपने अधिकारियों को आदेश दिया है […]