इक़बाल कायम होना चाहिए
इकबाल कायम होना चाहिए प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब ‘एक्सीडैंटल प्रधानमंत्री’, केवल उस बात की पुष्टि करती है जो नई दिल्ली का सबसे खुला रहस्य था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथ की कठपुतली थे। संजय बारू की किताब पर प्रधानमंत्री के कार्यालय की प्रतिक्रिया है कि पीठ में छुरा मारा गया। पर असली बात यह नहीं। असली बात तो यह है कि देश की पीठ में छुरा घोंपा गया। अगर सोनिया गांधी इतनी हावी न होती और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस तरह समर्पण न करते तो देश इतनी दयनीय स्थिति में न होता। देश के अंदर इस वक्त जो कुछ गलत है, कमज़ोर आर्थिक स्थिति से लेकर भ्रष्टाचार तक, सब की […]