
अल कायदा और हम
अल कायदा और हम अल कायदा ने भारत में जेहाद शुरू करने की घोषणा की है। मई 2011 में एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अब अल कायदा के नेता अल जवाहिरी ने भारतीय उपमहाद्वीप में जेहाद शुरू करने तथा शरीयत लागू करने की घोषणा की है। कहना है कि 800 साल से यहां मुगलों का शासन रहा है इसलिए यहां फिर इस्लामिक राज्य स्थापित किया जाएगा। यह पहली बार नहीं कि अल कायदा ने ऐसी धमकी दी हो। 1996 में भी ओसामा बिन लादेन ने ऐसी धमकी दी थी। उस वक्त विशेषतौर पर जम्मू कश्मीर तथा असम का नाम लिया गया था। 2002 के दंगों के बाद गुजरात को जोड़ दिया गया था। भारत सरकार ने […]