इमरान खान की नपुंसक गर्जन (Imran Khan’s Impotent Rage)
कहते हैं ‘इश्क ने गालिब निकम्मा कर दिया वरना हम भी आदमी थे काम के।’ जिस तरह इमरान खान आज-कल बड़बड़ा रहें उन्हें न केवल इश्क बल्कि राजनीति ने भी बिल्कुल निकम्मा कर दिया लगता है। इश्क में तो वह कप्तान रहें ही हैं! हाल ही के कुछ सप्ताहों में वह भारत के प्रधानमंत्री तथा भारत के नेतृत्व को ‘कायर’ , ‘हिटलर’ , ‘नाजी’, ‘फासीवादी’, ‘मुस्लिम विरोधी’ कई प्रकार की गालियां निकाल चुके हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना भारत से मुसलमानों के ‘नस्ली सफाए’ की है। यह उस देश का नेता कह रहा है जहां अल्पसंख्यक धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं। उन्होंने खुद को ‘कश्मीर का अम्बैसेडर’ घोषित कर दिया है। उन्हें यह भी […]