अविश्वास मत पारित
अविश्वास मत पारित ए खाक नशीनो उठ बैठो वह वक्त करीब है आ पहुंचा, जब तख्त गिराए जाएंगे जब ताज़ उछाले जाएंगे! हवा का रुख 17 नवम्बर को दिल्ली के दक्षिणपुरी विधानसभा क्षेत्र से मिल गया था। जैसे ही राहुल गांधी बोलने के लिये उठे लोगों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया। उसके बाद से राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी दिल्ली के चुनाव अभियान से लगभग लापता रहे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मैदान में उतारा ही नहीं गया। इन लोगों ने समझा था कि वे कुछ भी करते जाएं लोग बर्दाश्त करते जाएंगे। लोगों को बताते रहे कि ‘हमने’ दिल्ली से पैसा भेजा था पर नरेन्द्र मोदी के कटाक्ष कि ‘पैसा आपके मामा का था?’ ने लोगों की भावना को […]