kanya ka daan band hona chahiye -By Chander Mohan
कन्या का ‘दान’ बंद होना चाहिए हरियाणा जहां 1000 लड़कों की तुलना में 871 लड़कियां ही हैं और जहां मेनका गांधी के अनुसार 70 गांवों में एक भी लड़की नहीं है, की धरती से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम शुरू कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को इस बड़ी सामाजिक त्रासदी के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है जहां मां की कोख में ही बच्ची की हत्या कर दी जाती है। कई माताएं मजबूर की जाती हैं पर यह भी असुखद हकीकत है कि कई इस पाप के लिए खुद तैयार हो जाती हैं। यहां लालची डाक्टरों की कमी नहीं जो पैसे के कारण कुछ भी कर सकते हैं पर असली बात तो समाज की मानसिकता बदलने की है। सरकारी […]