गांधी की टोपी के नीचे आज क्या है?
गांधी की टोपी के नीचे आज क्या है? जिसकी बहुत देर से इंतज़ार थी, एक नया भारत उग रहा है। पहले रशीद मसूद को मिली चार साल की कैद और दो दिन बाद लालू प्रसाद यादव को मिली पांच साल की कैद से यह आशा जगी है कि आखिर हमारी राजनीति का शुद्धिकरण शुरु हो रहा है। लालू प्रसाद यादव को सजा देते हुए माननीय जज ने कहा है कि पहले भगवान को सर्वशक्तिमान माना जाता था ‘अब भ्रष्टाचार सर्वशक्तिमान हो गया है।’ चारा घोटाले का जिक्र करते माननीय जज ने कहा है ‘यह मामला इसका उदाहरण है कि किस प्रकार बड़े राजनेता, नौकरशाह तथा बिजनैसमैन ने साजिश के तहत सरकारी खजाने को लूटा है।’ आज के हिसाब से तो […]