राजनीति में अपराधी: ज़िम्मेवार कौन?, Criminals in Politics: Who Is Responsible ?
मुख़्तार अंसारी, आनन्द मोहन सिंह, अतीक अहमद, बृजभूषण शरण सिंह, जो सब हाल ही में सुर्ख़ियों में रहें हैं, में क्या समानता है? अतीक अहमद तो अब मारा गया पर इन चारों को आजकल की भाषा में बाहुबली कहा जाता है। चारों का लम्बा अपराध का इतिहास रहा है और चारों को राजनीतिक दलों का आशीर्वाद मिलता रहा है। आपराधिक पृष्ठभूमि के बावजूद वह बार बार निर्वाचित होते रहें हैं। अर्थात् पब्लिक को तनिक फ़र्क़ नही पड़ा कि यह सब बड़े बड़े अपराधी है। वास्तव में हमारा राजनीतिक वर्ग ही अपराधियों से भरा हुआ है। वोट बैंक की राजनीति कि कारण सब दलों को इन कथित बाहुबलियों की ज़रूरत है। ‘मेरा अपराधी’, ‘तेरा अपराधी’ अवश्य किया जाता है पर हैं […]