Maut ke saudagar

April 11, 2015 Chander Mohan 0

मौत के सौदागर प्रधानमंत्री मोदी ने सिगरेट के पैकेट के 60 प्रतिशत हिस्से पर चेतावनी छापने का निर्देश दिया है। इस वक्त 40 प्रतिशत हिस्से पर यह चेतावनी है। पहले भारत सरकार इसे 85 प्रतिशत हिस्से तक करना चाहती थी जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी प्रशंसा भी हुई लेकिन तम्बाकू लॉबी के दबाव में 60 प्रतिशत हिस्से पर ही चेतावनी छापने पर समझौता कर लिया गया लगता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माना जाता है कि सिगरेट तथा तम्बाकू कैंसर पैदा करते हैं लेकिन तीन भाजपा सांसदों का कहना था कि भारत में सिगरेट तथा कैंसर के सीधे सम्बन्ध का कोई सर्वेक्षण नहीं हुआ। अफसोस की बात है कि भाजपा में ऐसे सांसद भरे हुए हैं जो ऊटपटांग बयान देने […]