मास्टर स्ट्रोक या नाइट वॉच मैन?, Master Stroke or Night Watchman
इस वक़्त तो यह मास्टर स्ट्रोक ही लग रहा है। पंजाब जहाँ 32 प्रतिशत शडयूल कास्ट जनसंख्या हैं और जिसकी 117 में से 34 विधानसभा सीटें रिसर्व हैं, वहां एक एस सी चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बना दिया है। वह पहले शडयूल कास्ट और ज्ञानी ज़ैल सिंह के बाद पहले नॉन-जट सीएम होंगे। साम्प्रदायिक संतुलन रखने के लिए एक हिन्दू, ओम प्रकाश सोनी और एक जट सिख सुखजिन्दर रंधावा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस को फ़ायदा होगा। भाजपा ने कहा था कि वह एक एस सी को मुख्यमंत्री बनाएगी पर अभी तक नाम घोषित नही कर सकी। अकाली दल ने बसपा के साथ गठबन्धन किया है और घोषणा की थी कि वह एस […]