
श्रीलंका में लोकतन्त्र दहन, Burning of Sri Lanka
श्रीलंका में फिर एमरजैंसी लागू कर दी गई है। अभूतपूर्व आर्थिक संकट और सरकार के खिलाफ बेक़ाबू होते जन विरोध के बीच सुरक्षा बलों को व्यापक अधिकार दिए गए हैं। पूरे देश में कर्फ़्यू लगा दिया गया है लेकिन फिर भी लोग सड़कों पर हैं। पिछले सप्ताह ट्रेड यूनियन ने पूरे देश में हड़ताल रखी और छात्र संगठन देश की संसद के सामने धरना लगा कर बैठ गए थे कि संसद बदनाम राजपक्षे सरकार को हटाती क्यों नहीं? 28 दिन से प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के कार्यालय के प्रवेश द्वार पर बैठे हैं कि राजपक्षे परिवार इस्तीफ़ा दे। लोग इतने दुखी हैं कि कई प्रदर्शनकारियों ने संसद की तरफ जाती सड़कों पर अंडरवियर लटका दिए कि ‘अब हमारे पास यही बचा है’। […]