एक बीमार समाज के लक्षण
एक बीमार समाज के लक्षण तहलका का पूर्व संपादक तरुण तेजपाल इस वक्त गोवा की उस पंखे के बिना कोठरी में रह रहा है जहां उसके साथी कुछ वे भी हैं जिन पर हत्या के मामले चल रहे हैं। यह कोठरी तेजपाल को जरूर उस चमचमाते ग्रैंड हयात होटल से बहुत अलग लगी होगी जहां उसने एक लड़की पर यौन हमला किया था। यह वह शख्स है जिसे एक प्रतिभाशाली और कुशाग्रबुद्धि वाला प्रतिष्ठित संपादक समझ जाता था जो विशेष तौर पर महिलाओं के मामलों में मुखर रहता था। पर पीड़िता द्वारा उसे लिखे ये शब्द की वह ‘मेरे पिता का पूर्व साथी तथा दोस्त है, मेरी सहेली का पिता है और वह व्यक्ति है जिसका मैं दिल से कई […]