ट्रंप का जीतना दुर्भाग्यपूर्ण होगा Trump’s Victory will Be Most Unfortunate
अमेरिका के राष्ट्रपति डानल्ड ट्रंप ने फिर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। नौ दिन पहले उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। तीन दिन वह अस्पताल में भी रहे थे जिस दौरान यह समाचार भी बाहर निकले थे कि उन्हें दो बार ऑक्सीजन की ज़रूरत पड़ी थी। लेकिन ट्रंप परेशान है क्योंकि 3 नवंबर को उनका चुनाव है और हर सर्वेक्षण बताता है कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन से बहुत पीछे चल रहें है इसलिए यह कहते हुए कि ‘आई एम फ़ीलिंग ग्रेट’ वह जोश से चुनाव अभियान में कूद पड़ें हैं। ट्रंप बेधड़क है, उनका एकमात्र लक्ष्य चुनाव जीतना है उन्हें परवाह नही कि इसके रास्ते में वह और कितनों को संक्रमित करतें हैं। पिछले महीने […]