Gurdaspur ke baad Udhampur ke baad
गुरदासपुर के बाद ऊधमपुर के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुष्टि कर दी है कि गुरदासपुर जिले के दीनानगर पर हमला करने वाले तीनों आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। खुफिया एजेंसियां लश्कर-ए-तोयबा, जैश-ए-मोहम्मद तथा हिजबुल मुजाहिद्दीन का नाम लेती हैं। पाकिस्तान भारत के आरोप का प्रतिवाद करता है। ऐसी उनकी आदत है। ऊधमपुर में पकड़े गए नावेद के बारे भी अजमल कसाब की ही तरह यह कहना था कि हमें सबूत दो जबकि उनकी अपनी जांच एजेंसी एफएआई के पूर्व प्रमुख तारिक खोसा ने मुम्बई पर हमले के बारे लिखा है, ‘क्या एक राष्ट्र के तौर पर हमारे पास यह हिम्मत है कि हम असुखद सच्चाई का सामने कर सकें?’ दोनों देशों के रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बचाव […]