मुद्दत से आरज़ू थी सीधा करे कोई!

August 20, 2014 Chander Mohan 0

मुद्दत से आरज़ू थी सीधा करे कोई! भारत ने पाकिस्तान के साथ सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी है। भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया था कि अगर वह कश्मीरी अलगाववादियों से बात करता है तो भारत के साथ वार्ता नहीं हो सकती। वार्ता रद्द किए जाने को कश्मीर के अंदर मिलिटैंट्स की बढ़ी हुई गतिविधियों तथा नियंत्रण रेखा तथा सीमा पर उधर से लगातार फायरिंग के संदर्भ में भी देखा जाना चाहिए। सोमवार को 20 बीएसएफ चौकियों पर हमला किया गया। क्योंकि पाकिस्तान सम्भला नहीं इसलिए वार्ता रद्द करने का कठोर निर्णय लिया गया जिसके बारे इकबाल के साथ कहा जा सकता है, मुद्दत से आरज़ू थी सीधा करे कोई! इस आकस्मिक कदम से कई बातें निकलती […]