कुछ न समझे खुदा करे कोई! (Kuch Na Samjhe Khuda Kure Koi)
लाहौर के गुलशन-ए-इकबाल पार्क में एक आत्मघाती आतंकवादी ने खुद को बमों से उड़ा दिया और साथ 70 और लोगों को ले मरा। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेवारी ली है। इस संगठन का कहना है कि उसने मुमताज कादरी जिसको पाकिस्तान के पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर की हत्या के आरोप में फांसी लगाई गई थी, की मौत के बदले में यह विस्फोट किया है। लेकिन फांसी तो सरकार तथा कानून ने लगाई थी, बदला बेकसूर महिलाओं तथा बच्चों से क्यों लिया गया? जेहादी इस्लाम अब नियंत्रण से बाहर चला गया है वह उन्हें ही निशाना नहीं बना रहा है जिन्हें वह दुश्मन समझता है बल्कि जिस समाज ने उसे पैदा किया था उसका भी खून बहाया जा […]