पूँछ सीधी नहीं होगी
पूंछ सीधी नहीं होगी सीमा पर फायरिंग अब लगभग खत्म हो चुकी है पर दशकों के बाद उस तरफ से इतनी ज़बरदस्त फायरिंग हुई है। भारतीय सेना का कहना है कि सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर युद्ध जैसी स्थिति थी। 2003 के युद्घ विराम समझौते का कुछ नहीं बचा। इतनी जबरदस्त फायरिंग उस वक्त हुई जब पाकिस्तान के अपने फटेहाल हैं। उनके पश्चिमी क्षेत्र में उनकी सेना जेहादियों के साथ उलझी हुई है तो देश के अंदर नवाज शरीफ की सरकार अत्यंत कमज़ोर पड़ चुकी है। सेना के समर्थन से इमरान खान तथा कादरी के आंदोलन निर्वाचित सरकार को अत्यंत कमज़ोर छोड़ गए है। सवाल है कि जब पाकिस्तान की सेना को पश्चिमी सीमा पर जबरदस्त जेहादी चुनौती मिल रही […]