कार्यस्थल में भेड़िए
कार्यस्थल में भेड़िए ऐसा बार-बार हो रहा है। ताकतवार और प्रभावशाली पुरुष अपनी स्थिति का फायदा उठा अपने मातहत काम कर रही युवती के यौन उत्पीड़न का प्रयास करता है। राजनीति, प्रशासन, बिसनेस, सिनेमा यहां तक कि न्यायपालिका से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं। आसाराम का मामला भी सामने ही है। कई राजनेताओं के शर्मनाक हथकंडे चर्चा में रहे हैं। अब मामला मीडिया तक पहुंच गया है। वैसे तो किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि मीडिया सामाजिक बुराईयों से अछूता है। चाहे मीडिया समाज को दर्पण दिखाने का प्रयास करता है पर यहां भी वही चलता है जो बाकी समाज में चलता है। केवल अब समाज बदल रहा है। महिला खामोशी से यौन दुर्व्यवहार सहने को तैयार नहीं। दिल्ली […]