रोहतांग के उस पार Rohtang Pass and Atal Tunnel

October 1, 2020 Chander Mohan 0

रोहतांग दर्रे के बारे मेरी याद लगभग 65 वर्ष पुरानी है जब 8-9 साल की आयु में मैं परिवार के साथ यह सर्द मरुस्थल देखने गया था। आज तो सड़क है पर तबबड़ा खच्चर मार्ग ही था। रास्ता इतना तंग था कि मोड़ काटने के लिए जीप कई बार आगे पीछे करनी पड़ती थी। जीप को मड़ी में छोड़ कर उपर चढ़ना पड़ा था। मुझे याद नही कि हम दर्रे तक पहुँच भी सके थे या नही। उसके बाद भी कई बार रोहतांग गया हूँ। खच्चर मार्ग धीरे धीरे पक्की सड़क में और रोहतांग प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में बदल गया। अब तो यह दुखद समाचार भी है कि वहाँ ट्रैफ़िक जैम होने लग पड़ा था।  हमारे लापरवाह और बेसुध पर्यटक […]