
पहला टकराव
पहला टकराव बजट अधिवेशन शुरू हो गया है। एनडीए तथा कांग्रेस पार्टी के बीच विपक्ष के नेता को लेकर टकराव की पहली तैयारी भी शुरू हो गई है। चुनाव के बाद से ही कांग्रेस इस पद को पाने का दावा कर रही है। समस्या यह है कि इस लोकसभा में कांग्रेस पार्टी की संख्या बहुत कम और उसकी हैसियत एक प्रादेशिक पार्टी के बराबर है। पिछले तीन दशकों में सत्तापक्ष तथा विपक्ष के बीच इतना भारी अंतर कभी नहीं हुआ। इसके बावजूद कांग्रेस दावा जता रही है और भाजपा इसे मानने को तैयार नहीं। कांग्रेस का दावा है कि विपक्ष के नेता की देश को जरूरत है पर भाजपा का तर्क है कि विपक्ष का नेता वह ही बन सकता […]