मत बहको इतना पीके
मत बहको इतना पीके मैंने पीके देखी है। अच्छी तरह से निर्मित फिल्म है। अदाकारी अच्छी है। फिल्मांकन, संगीत सब अच्छे हैं पर निश्चित तौर पर फिल्म हिन्दू धर्म का उपहास उड़ाती है और बाकी धर्मों को एक प्रकार से बख्श देती है। ठीक है बाबाओं तथा लोगों को ठगने के उनके तरीकों को नंगा किया गया है। आडम्बर के खिलाफ संदेश है। इसकी तो सदा ही जरूरत रहेगी लेकिन इसके साथ हिन्दू देवी-देवताओं का भी मज़ाक उड़ाया गया। हिन्दुओं के असम्मान के आरोपों को खारिज करते हुए निर्देशक राजकुमार हिरानी का कहना है कि फिल्म में मानवता का पाठ पढ़ाया गया है और यह महात्मा गांधी तथा संत कबीर के आदर्शों पर आधारित है। यह सही नहीं है। महात्माजी […]