इस युद्ध का कोई विजेता नहीं होगा, There Will Be No Victors In This War
7 अक्तूबर का दिन दुनिया बहुत देर तक याद रखेगी। इस दिन क्रूरता और पाश्विकता की हर सीमा को पार करते हुए आतंकवादी संगठन हमास ने अचानक इज़रायल पर हमला कर दिया। उस देश की विख्यात सुरक्षा और ख़ुफ़िया व्यवस्था की घोर असफलता को प्रदर्शित करते हुए हमास के हज़ारों आतंकियों ने आकाश, ज़मीन और समुद्र से इज़राइल पर हमला कर दिया। 20 मिनट में 6000 राकेट दागे गए। कई सौ इज़राइली मारे गए, 200 का अपहरण कर लिया गया जिन में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं। कलशनिकोव पकड़े हमास के आतंकवादियों ने इज़राइल के अंदर घुस कर अंधाधुंध फ़ायरिंग की। मासूम बच्चे, बुजुर्ग, विदेशी टूरिस्ट किसी को बख्शा नहीं गया। घायल इज़राइल चीख उठा ‘यह हमारा 9/11 है’। […]