Hum Kaisa Bharat Chahte Hein
हम कैसा भारत चाहते हैं? उत्तर प्रदेश के बिसाहड़ा के दादरी गांव की घटना जहां गौ मांस खाने की अफवाह पर सौ लोगों ने पत्थर मार-मार कर मुहम्मद इकलाख की हत्या कर दी और उसके एक बेटे को इतना मारा कि वह वेंटीलेटर पर है, पर गृहमंत्रालय का कहना है कि धार्मिक उन्माद और देश की धर्मनिरपेक्षता पर हमलों के बारे ‘शून्य बर्दाश्त’ दिखाई जानी चाहिए। गृहमंत्रालय का कहना है कि ‘दादरी की हाल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ को देखते हुए प्रदेशों को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पर इसका मतलब क्या है? एक भीड़ ने इकट्ठे होकर मात्र अफवाह पर उस शख्स की बीवी तथा बच्चों के सामने उसे पीट-पीट कर मार डाला और गृह मंत्रालय इस घटना को […]