Such Kya he?

September 22, 2015 Chander Mohan 0

नेताजी : सच क्या है? नेताजी सुभाष चंद्र बोस से सम्बन्धित 64 फाइलों को पश्चिम बंगाल की सरकार द्वारा सार्वजनिक किए जाने के बाद अब केन्द्र सरकार पर भी दबाव है कि उसके पास इनके बारे जो 130 फाइलें बंद हैं उन्हें भी सार्वजनिक किया जाए। समझा गया था कि नेताजी की ताईवान के तायहोकु हवाई अड्डे पर 18 अगस्त 1945 को हवाई हादसे में मौत हो गई थी लेकिन तब से ही देश में यह चर्चा रही है कि नेताजी की इस हादसे में मौत नहीं हुई थी। उनके परिवार के कुछ सदस्यों का तो कहना है कि ऐसा कोई हादसा हुआ ही नहीं था। कुछ और लोगों का कहना है कि जिस विमान हादसे में उनकी मौत की […]