Rajniti ke rang -by Chander Mohan
राजनीति के रंग राजनीति में एक दूसरे पर टिप्पणी करने की इज़ाजत है। चर्चिल विशेष तौर पर अपने विरोधियों को अपमानित करने में माहिर थे। एक बार उन्होंने एक महिला सहयोगी से कहा था, I may be drunk, Miss, but in the morning I will be sober and you will still be ugly अर्थात् इस समय चाहे मैं शराबी हालत में हूं पर सुबह यह उतर जाएगी पर तुम फिर भी बदसूरत ही रहोगी! ऐसी उनकी संस्कृति है। हमारे यहां भी इंदिरा गांधी को ‘गूंगी गुडिय़ा’ कहा गया था जिसका उन्होंने भी खूब राजनीतिक जवाब दिया। सोनिया गांधी नरेन्द्र मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कह चुकी हैं जिसका उपयुक्त जवाब उन्हें भी मिल चुका है। अभद्र या अपमानजनक टिप्पणी की भी […]