Teri Rehbari ka Sawal hai -by Chander Mohan
तेरी रहबरी का सवाल है! जिस उम्मीद से जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार का गठन हुआ था, वह अब एक दु:स्वप्न में परिवर्तित होती जा रही है। मसरत आलम को रिहा कर तथा उससे पहले जम्मू कश्मीर में शांतमय चुनाव के लिए अलगाववादियों, जेहादियों तथा ‘उस पार’ को श्रेय दे कर मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने जता दिया है कि कश्मीर की अलगाववादी राय को संतुष्ट करने के लिए वह देश की सुरक्षा तथा अखंडता से भी खेलने को तैयार हैं। यह एक विचित्र मुख्यमंत्री है जो अपने प्रदेश में सफल चुनाव के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया कर रहा है! उनका तो एक प्रकार से कहना था कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को नहीं, लोकतंत्र को प्रेरित कर रहा […]