हमारी लापरवाही का नतीजा (Cost of our carelessness)
बांग्लादेश की हाल की घटनाएं हमारे लिए भी गंभीर खतरा हैं। ढाका में हुआ हमला बताता है कि आईएस का फोकस मध्य पूर्व से परे हो गया है। पिछले कुछ महीनों से अल कायदा तथा आईएस जैसे आतंकी संगठन बांग्लादेश के रास्ते भारत पर हमला करने की बात कह रहे हैं। ढाका से कोलकाता बहुत दूर नहीं है। भारत और बांग्लादेश के बीच 4096 किलोमीटर लम्बी असुरक्षित सीमा है। भारत के लिए दोतरफा चुनौती है। एक तरफ पाकिस्तान हमारे खिलाफ आतंक को प्रेरित कर रहा है तो दूसरी तरफ बांग्लादेश घुटने टेकता प्रतीत होता है। हाल ही में बांग्लादेश के आईएस मुखी शेख अबू इब्राहिम अल हनीफ ने कहा है कि आईएस की पाकिस्तान तथा बांग्लादेश के लड़ाकुओं को स्थानीय […]