Vartman, aur Itihas ke Gude Murde

November 17, 2015 Chander Mohan 0

वर्तमान, और इतिहास के गढ़े मुर्दे पुराना रिश्ता है। भारत ब्रिटेन के साम्राज्य के मुकुट का हीरा कहा जाता था। समय बदलता गया और संतुलन हमारी तरफ झुकता गया लेकिन ब्रिटेन में अभी भी वह लोग हैं जो समझते हैं कि वह भारत को फटकार सकते हैं, लैक्चर दे सकते हैं। मोदी तथा कैमरान के संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में एक पत्रकार ने भारत में ‘बढ़ती असहिष्णुताÓ तथा लंदन में प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन की बात उठा दी। हिंसा की 5-10 घटनाओं के आधार पर कह दिया जाता है कि भारत में असहिष्णुता की लहर चल रही है। ‘द गार्जियन’ अखबार में भारतीय मूल के शिल्पकार अनीस कपूर का लेख छपा है कि ‘भारत में हिन्दू तालिबान तेज़ी से फैल रहा […]