कांग्रेस के चेहरे की धूल
कांग्रेस के चेहरे की धूल जम्मू कश्मीर तथा झारखंड के नतीजों के बाद कांग्रेस में दहशत फैल गई है। पार्टी का ग्राफ लगातार गिर रहा है और कोई इसे संभालने वाला नज़र नहीं आता दूसरी तरफ नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा बुलंदियों पर है जिसे देख कर कांग्रेस के मायूस कार्यकर्ता कह सकते हैं, एक वह हैं जिन्हें तस्वीर बना आती है एक हम हैं लिए अपनी ही सूरत को बिगाड़। पार्टी कार्यकर्ता सोनिया गांधी से गुहार कर रहे हैं कि ‘मैडम कुछ करो’ और हर हार के बाद राहुल गांधी उसकी जांच के लिए कमेटी बैठाने का ऐलान कर देते हैं। मैं समझता हूं कि कमेटी बैठाने की तो जरूरत ही नहीं राहुल गांधी अगर आइना देख लें […]