नहीं, प्रियंका इंदिरा गांधी नहीं है (No, Priyanka is no Indira Gandhi)
इंदिरा गांधी के बारे एक किस्सा याद आता है। जुलाई 1977 जब इंदिराजी सत्ता से बाहर थीं तो बिहार के बेलछी गांव में 9 दलितों की सवर्ण जाति के जमीनदारों ने निर्मम हत्या कर दी थी। लोगों ने उनके खिलाफ वोट दिया था और छः महीने पहले बिहार में कांग्रेस का सफाया हो कर हटा था लेकिन इंदिरा गांधी पीछे हटने वाली नहीं थी। वह पटना पहुंच गई और वहां से कार द्वारा बिहार शरीफ पहुंची। वह बेलछी जाना चाहती थी। तब तक शाम हो चुकी थी। मौसम बेहद खराब था और उन्हें कहा गया कि रात को इस क्षेत्र में जाना सही नहीं है। यह भी समझाया गया कि बाढ़ के कारण आगे रास्ता कच्चा तथा पानी से भरा हुआ […]