पंजाब का छठा दरिया
पंजाब का छठा दरिया पंजाब के पांच दरिया तो दोनों पंजाब में बंट गए है लेकिन अब दोनों में एक छठा दरिया भी शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत तो पाकिस्तान के पंजाब में होती है पर इसका बहाव हमारे पंजाब में भारी तबाही मचा रहा है। मेरा अभिप्राय नशे के दरिया से है जो पंजाब की जवानी को बर्बाद कर रहा है। अंतराष्ट्रीय ड्रग तस्कर तथा बर्खास्त डीएसपी जगदीश भोला तथा उसके साथी जगजीत सिंह चाहल, सरबजीत साबी तथा बिट्टू औलख की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में अब उंगली कई प्रभावशाली लोगों की तरफ उठ रही हैं। जगदीश भोला ने कहा है कि वह तो मामूली आदमी है ‘किंगपिन’ और ‘मास्टरमाईंड’ प्रदेश के बड़े नेता है। भोला ने राजस्व […]