राजनीति की आतिशबाजी
राजनीति की आतिशबाजी दीवाली के इन दिनों हमारी राजनीति में केवल पटाखे ही नहीं बम भी फट रहे हैं। खूब आतिशबाजी हो रही है और दुर्भाग्यवश राजनीतिक प्रदूषण भी पैदा हो रहा है। लोग सभी पक्षों की बात सुनना चाहते हैं। यह उनका अधिकार भी बनता है कि उनके सामने सब अपनी अपनी बात रखें और जनता इन को सुनने के बाद अपना फैसला दे। इब्राहिम लिंकन ने कहा था, ‘मुझे लोगों में पूरा विश्वास है। अगर उनके सामने सच्चाई रखी जाए तो वे किसी भी संकट का सामना कर सकते हैं। असली बात है कि उनके सामने तथ्य रखे जाएं।’ असली बात यही है कि उनके सामने तथ्य रखे जाएं पर यही इस देश में नहीं हो रहा। किसी […]