पाकिस्तान में ख़तरनाक, अराजकता, Dangerous Chaos in Pakistan
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान के अर्धसैनिक बल रेंजरस ने इस्लामाबाद में हाईकोर्ट के प्रांगण से गिरफ़्तार कर लिया है। पाकिस्तान में इतिहास दोहराया गया कि किसी भी राजनीतिक नेता को खुला नहीं छोड़ा जाता जो ताकतवार व्यवस्था को चुनौती देता है। इमरान खान को सेना ने खड़ा किया था क्योंकि वह नवाज़ शरीफ़ के पर काटना चाहते थे। पर घमंड में इमरान खान खुद को इतना ताकतवार समझने लगे कि सेना को ही चुनौती देने लगे। उन्होंने एक वरिष्ठ सैनिक अफ़सर पर आरोप लगाया है कि वह उनकी हत्या की साजिश रच रहा है। दो बार पहले प्रयास हो चुका है। इमरान खान पर 100 से अधिक केस हैं जिनसे वह अभी तक बचते बचाते निकल […]