जनून का दौर है! (A PERIOD OF MADNESS)
यह स्वाभाविक है कि चुनाव की गर्मागर्मी में कुछ उम्मीदवार अपना नियंत्रण खो बैठें। ऐसा सब लोकतंत्र में होता है जहां खुले चुनाव होते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के पिछले चुनाव के दौरान डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को CROOKED HILLARY अर्थात ‘धूर्त हेलेरी’ कहा था जिसका जवाब हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें CREEP अर्थात घृणित कह दिया था। विनसैंट चर्चिल ने अपनी एक विरोधी लेडी एस्टर को कहा था, “मैं चाहे इस वक्त शराबी हूं। सुबह तक यह उतर चुकी होगी पर तुम फिर भी बदसूरत रहोगी।” लेकिन यह सब हमारे चुनाव में जो घटिया बदत्तमीज़ वार्तालाप हो रहा है के सामने मामूली है। हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने राहुल गांधी को स्टेज से मां की गाली […]