Punjab mein Uthta Toofan
पंजाब में उठता तूफां अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवंत सिंह रामूवालिया पार्टी छोड़ उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं। एक जगह पहले मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व्यंग्यात्मक टिप्पणी कर चुके हैं कि ‘रामूवालिया ने घाट-घाट का पानी पिया है।’ रामूवालिया भी शुक्रवार को कसमें खाने के बाद कि वह तथा उनका परिवार आजीवन अकाली दल का पानी पियेगा शनिवार को एक और घाट पर पानी पीने पहुंच गए हैं और अकाली दल तड़प रहा है। वह दुखी केवल रामूवालिया के विश्वासघात से ही नहीं, चिंता यह है कि कहीं और चूहे पानी पीने के लिए छलांग तो नहीं लगाने वाले हैं? आखिर रामूवालिया जैसा अवसरवादी व्यक्ति अकाली दल को कभी न छोड़ता अगर […]