कहां गए ऐसे लोग? Where Have Such People Gone?
हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत शहर पालमपुर जहां से धौलाधार पर्वत ऋंखला का सुन्दर नजारा देखने को मिलता है और जो अपने चाय बाग़ान के लिए मशहूर है, से एक बदसूरत विवाद खड़ा हुआ है। मामला कुछ ऐसा है। वहाँ प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का एक बुत दशकों से लगा था जिसकी हालत ख़राब हो गई थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार जो हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री दोनों रह चुकें है, को बुत की जर्जर हालत पसंद नहीं आई और उन्होंने अपनी तरफ़ से 1 लाख रूपए का चैक भेज कर एसडीएम से इसे बनवाने का अनुरोध किया। जब नेहरूजी का नया आदमकद बुत बन गया तो पालमपुर के युवा कांग्रेस नेता आशीष बुटेल ने शांताजी से अनुरोध […]