Fareb ki Zindagi
फरेब की जिन्दगी शीना बोरा हत्याकांड से देश स्तब्ध है। अपना अतीत छिपाने के लिए एक मां अपनी बेटी को घर बुलाती है, उसे जबरदस्ती कार में बैठाती है जहां उसका पूर्व पति तथा ड्राइवर उसके साथ मिल कर लड़की की हत्या कर देते हैं। गला मां दबाती है। ऐसी क्रूरता पहले बहुत कम सुनी थी। यह घटना 24 अप्रैल 2012 की है अर्थात् तीन वर्ष हो चुके हैं। इस बीच मां इंद्राणी मुखर्जी अपने तीसरे/चौथे पति पीटर मुखर्जी के साथ मस्त है। यह पति कहता है कि उसे उसकी पत्नी ने अपनी बेटी को अपनी बहन बताया था पर इस पतिदेव ने भी नहीं पूछा कि तुम्हारी बहन/बेटी तीन साल से कहां है? इंद्राणी मुखर्जी का वर्तमान पति पीटर […]