‘उड़ता पंजाब’ ही नहीं, शुभमन पंजाब, Not Only Udta Punjab Also Shubhman Punjab
पिछले कुछ दिन बुरी खबरों से भरे रहें हैं। एयर इंडिया का विमान गिर गया, गुजरात में पुल गिर गया, मंडी में भूस्खलन में सारा परिवार बह गया केवल एक 11 महीने की बच्ची बची है जो अपनी माँ के लिए लगातार रो रही है। जैगुआर विमान गिर गया, दो पायलट मारे गए। रेप की खबरें कोलकाता से चेननई तक रोज़ाना आ रही है। जगह जगह से हत्या के समाचार मिल रहें हैं। समाज के मूल्य किस तरह लड़खड़ा रहें हैं यह हरियाणा से दो समाचारों से पता चलता है। गुरुग्राम में अपनी बेटी की सफलता और आज़ादी की तमन्ना से परेशान पिता ने ही उसकी हत्या कर दी। हिसार में दो स्कूली छात्रों ने चाकू मार मार कर अपने […]