क्या राजधानी बदलनी चाहिए ?, Should The Capital Be Shifted?
चेहरे पर सारे शहर के गर्द-ए-मलाल है जो दिल का हाल है, वहीं दिल्ली का हाल है —मलिकज़ादा मंज़ूर अहमद शशि थरूर का सुझाव है कि राजधानी दिल्ली से बदल कर किसी और जगह ले जानी चीहिए। कुछ समय पहले एक पोस्ट में वह लिखतें हैं, “दिल्ली सरकारी तौर पर दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है…2015 से कुछ एक्सपर्ट ठीक करने की कोशिश कर रहें हैं पर उन्होंने हाथ खड़े कर दिए हैं क्योंकि ‘कुछ नहीं बदलता और किसी को परवाह नहीं’…नवम्बर से लेकर जनवरी तक यह शहर रहने लायक़ नहीं रहता और बाक़ी साल मुश्किल से जीने लायक़ रहता है”। फिर वह बड़ा सवाल करतें हैं, “क्या इसे राजधानी रहना भी चाहिए”? बहुत कड़वा पर सार्थक […]