
पंजाब में सरकार किसकी है, Punjab: Whose Government is it
यह सवाल मैं नही कर रहा, पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने पूछा है कि पंजाब में आख़िर सरकार किसकी है? उन्होने स्पष्ट तो नही किया पर पूछ वह यह रहें हैं कि मुख्यमंत्री कौन हैं, चरणजीत सिंह चन्नी है या प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिदधू? वैसे तो दोनों के अस्थिर रिश्तों को लेकर बहुत से सवाल उठते हैं पर नवीनतम मामला पंजाब के पूर्व एडवोकेट जनरल एपीएस देयोल को लेकर है जहां मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष के दबाव के आगे घुटने टेक दिए और एक क़ाबिल अफ़सर को हटा दिया। इसी पर जाखड़ ने सीएम को ‘समझौतावादी सीएम’ कह दिया। चन्नी देयोल को हटाना नही चाहते थे पर सिद्धू ने इतना दबाव डाला कि आख़िर में […]