हम घर फूंक तमाशा देख रहें हैं, We Are Patiently Watching Our Own Ruination
चन्द्र मोहन जलवायु के बारे…हम केवल खतरें में ही नहीं हैं,हम ख़तरा हैं। पर हम ही समाधान हैं – एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की यह संक्षिप्त टिप्पणी तीन बातें कहतीं हैं। जलवायु का ख़तरा है, यह ख़तरा हमने ही पैदा किया है और इसका समाधान भी हमारे पास ही है। जहां तक ख़तरा का सवाल है, इसके संकेत तो बहुत पहले से मिल रहे थे। सब कुछ असामान्य है, बारिश, बाढ़, सूखा,गर्मी,सर्दी, बर्फ़बारी। पर इस साल हमने गर्म होती धरती का भयानक रूप देखा है। विशेष तौर पर उत्तर भारत में जो हीट वेव चली है ऐसी पहले कभी नहीं देखी गई। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े तो हर साल मिलतें है पर पहली बार […]