कमला और उषा, Kamala and Usha
अमेरिका के नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर यहाँ असामान्य दिलचस्पी है। कारण हैं, कमला और उषा। दोनों देसी नाम हैं पर आजकल इनका प्रचलन कम हो गया है। प्रवासी भारतीयों पर आधारित फ़िल्मों में भी यह नाम सुनाई नही देते पर अमेरिका में इनकी खूब गूंज है। कमला हैरिस अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं। जो बाइडेन ने स्वास्थ्य के कारण चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है और सम्भावना है कि कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी। उषा चिलुकुरी वेंस जे.डी.वेंस की पत्नि हैं जिन्हें डानल्ड ट्रम्प ने अपना उप-राष्ट्रपति का उम्मीदवार चुना है। अर्थात् अगर ट्रम्प राष्ट्रपति का चुनाव जीत जातें हैं तो उषा वेंस उपराष्ट्रपति की पत्नि होंगी। नवम्बर में अमेरिका के […]