बाबा रामदेव का अपमान
बाबा रामदेव का अपमान बाबा रामदेव का योग को लेकर देश-विदेश में भारी योगदान है। उनका अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व भी है इसलिए जिस तरह लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उनका अपमान किया गया उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। ये पहली बार तो वह लंदन नहीं गए। उनका ब्रिटेन में कहीं एक छोटा टापू भी है लेकिन लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उन्हें बार-बार अपमानित किया गया। जब वे विमान से उतरे तो छ: घंटे उनसे पूछताछ की गई। उसी के बाद उन्हें जाने दिया गया। अगले दिन फिर बुलाया गया और आठ घंटे पूछताछ की गई। अर्थात् कुल लगभग 14 घंटे उन्हें हवाई अड्डे पर बैठा कर पूछताछ की गई। इतनी लम्बी पूछताछ का मतलब क्या […]