
दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी हीरोइन, Daljit Dosanjh And His Pakistani Heroine
जनून का दौर है किस किस को जाएँ समझानेउधर भी होश के दुष्मन इधर भी दीवाने वैसे तो सिंगर दिलजीत दोसांझ विवादों के आदी है। कई बार हमारे आर्टिस्ट लोकप्रियता बढ़ाने के लिए भी विवाद खड़ा कर देते हैं पर उन्हें लेकर जो ताज़ा विवाद है वह तो फ़िज़ूल लगता है। मामला उनकी फ़िल्म ‘सरदार जी 3’ से सम्बंधित है क्योंकि उस फ़िल्म में उनके साथ पाकिस्तानी हीरोइन हानिया आमीर काम कर रही है। इसी पर दिलजीत की बड़ी आलोचना की गई। मांग की गई कि उन्हें बार्डर -2 से निकाल दिया जाए। फैडेरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया साइन इम्पलॉईज़ एसोसिएशन ने तो और बढ़ते हुए माँग की है कि दिलजीत दोसांझ की नागरिकता रद्द कर दी जाए। शिकायत यह है […]