आतंक पर राजनीति
आतंक पर राजनीति 19 सितम्बर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र के बटला हाऊस में हुई मुठभेड़ को अदालत ने सही ठहराया है। इस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के इंस्पैक्टर मोहन चंद शर्मा शहीद हो गए। आतंकी शहजाद अहमद ने मोहन चंद शर्मा की हत्या की थी जिसका दोषी अब निचली अदालत ने उसे करार दिया है। अब यह मामला साफ हो गया है, नहीं तो इस मुठभेड़ के बाद कई कांग्रेसी नेताओं ने इसे फर्जी बताया था। विशेषतौर पर महासचिव दिग्विजय सिंह बहुत मुखर और असंतुलित हो गए थे। दिग्विजय सिंह ने शहीद इंस्पैक्टर के परिवार के प्रति कोई सहानुभूति नहीं दिखाई पर आतंकियों के परिवारों के आंसू पौंछने पहुंच गए। मुलायम सिंह यादव को भी मुस्लिम वोटों […]