Punjab ko phisalne se bachana he
पंजाब को फिसलने से बचाना है गुरदासपुर जिले के दीनानगर कस्बे के पुलिस थाने पर हुए फिदायीन हमले से पता चलता है कि पाकिस्तान की शरारत केवल जम्मू-कश्मीर तक ही सीमित नहीं, वह एक बार फिर पंजाब में मिलिटैंसी को उभारने की कोशिश कर रहा है। यह मुठभेड़ बारह घंटे चलती रही, इससे पता चलता है कि जो दस्ता आया वह पूरी तरह से तैयार होकर आया और मर मिटने के लिये आया। हमारी असफलता पूर्ण है। न खुफिया एजेंसियां इस हमले के बारे सूचना दे सकीं और न ही सीमा पर ही उन्हें रोका जा सका। कि वह सीमा से लगभग 20 किलोमीटर दूर दीनानगर पहुंचने में सफल रहे, से पता चलता है कि हमारी असफलता कितनी बड़ी है। […]