यह सुपर रिच माफिया है असली देशद्रोही (This Super Rich Mafia is Real Traitor)
विजय माल्या का पलायन नरेन्द्र मोदी की सरकार पर पहला धब्बा है नहीं तो आज तक इस सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष के पास भी कहने को कुछ नहीं था। कोई 2जी जैसा घपला नहीं। नीचे भ्रष्टाचार चाहे कम नहीं हुआ पर ऊपर अवश्य इसमें स्पष्ट कमी नज़र आती है लेकिन यह विजय माल्या प्रकरण छवि खराब करने की क्षमता रखता है। बैंक, ईडी, सेबी, पीएफ विभाग, कर्मचारी जिन्हें वेतन नहीं मिले थे, सब उसके बारे शिकायत कर रहे थे। अब अटार्नी जनरल ने एक टीवी चैनल को बताया है कि हम उसे रोक नहीं सकते थे क्योंकि किसी भी अदालत ने ऐसा हुकम नहीं दिया था। यही तो सवाल है कि सरकार ने उसके खिलाफ अदालती निर्णय […]